चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
करतला उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ
करतला// रामपुर विधायक माननीय श्री फूलसिंह राठिया एवं नटवर शर्मा, आकाश सक्सेना, देवेन्द्र राठिया , राजेन्द्र राठिया , रामायण राठिया , दीपक राठिया एवं कृषक बन्धु तथा समिति प्रबंधक विजेंद्र गोस्वामी पर प्रभारी विजय राठिया कंप्यूटर ऑपरेटर कोसेंद्र जायसवाल एवं हमालो के मौजूदी में आज धान खरीदी का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर सर्व प्रथम धान विक्रय करने वाले 3 कृषकों को समिति के द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। जनप्रतिनिधिगण एवं आस-पास के किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे।