कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से हुई मौत।
धौलपुर।पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह जाट की आज मंगलवार सुबह हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह जाट की ड्यूटी जेल से बंदियों को अस्पताल दिखाने के लिए लगाई गई थी।
पुलिस लाइन ऑफिसर मोहन सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह (46) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी पत्तीपुरा थाना बसेड़ी की ड्यूटी मंगलवार को जेल में बंद बंदियों को जिला अस्पताल में दिखाने के लिए लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि कॉन्स्टेबल सुबह घर से जेल जाने के लिए रवाना हुआ था। जहां रास्ते में कॉन्स्टेबल अचानक अचेत हो गया। कॉन्स्टेबल के अचेत होने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण के पश्चात मृत घोषित कर दिया। कॉन्स्टेबल की मौत की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने कॉन्स्टेबल के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
लाइन ऑफिसर ने बताया कि कॉन्स्टेबल की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई। जिनके आने के बाद मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉन्स्टेबल का उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर