28 नवंबर धौलपुर
महेश चंद्र कोली बने जन अधिकार मंच धौलपुर जिला अध्यक्ष
धौलपुर : जन अधिकार मंच जिला धौलपुर कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक प्रदेश प्रवक्ता विजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैलाश होटल जी. टी. रोड पर आयोजित की गई।
बैठक का शुभारंभ बैठक के मुख्य अतिथि भरतपुर सम्भाग अध्यक्ष श्री लाल सिंह लोधा एवं प्रदेश प्रवक्ता विजय श्रीवास्तव ने भारत माता के चित्र पर दीप्रज्यलित कर किया
जन अधिकार मंच कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लाल सिंह लोधा ने कहा कि जन अधिकार मंच राजस्थान प्रदेश राजस्थान में आम नागरिकों के अधिकारों एवं जन समस्याओं को लेकर जागरूक है।
वर्तमान में भरतपुर सम्भाग में सभी जिलों में विकास ठप्प पड़ा हुआ है। पानी, बिजली, सड़क, की समस्याएं मुंह फाड़े खड़ी हैं। इन समस्याओं के निराकरण कराने के लिए धौलपुर जिले में जन अधिकार मंच का गठन किया गया है।
सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं की आम सहमति से भाजपा युवा नेता एवं पूर्व पार्षद महेश चंद्र कोली को मंच का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।
प्रदेश प्रवक्ता विजय श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि जिले के जनप्रतिनिधि अपनी मस्ती में मस्त हैं उन्हें आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। जनसमस्याएं जैसी की तैसी बनी हुई है। इसलिए हमें आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने की बहुत आवश्यकता है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव जीनगर के नेतृत्व में शीघ्र ही एक 21सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल राजस्थान के राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात कर प्रदेश की जनसमस्याओं से अवगत करा निराकरण कराने हेतु ज्ञापन देगे।।
बैठक में ओम प्रकाश कोली, अश्वनी सक्सेना, श्रीमती राजाबेटी लोधा, लक्ष्मण सिंह लोधा, फैजल खान, दिग्विजय सिंह राजावत, महावीर गर्ग, इरशाद कुरैशी, सुभाष पचौरी, रवीन्द्र कुमार गर्ग, मुकेश श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह तोमर,दिनेश पुजारी, राधेश्याम सक्सेना,अनीस खान इत्यादि कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे । बैठक में इंदर लाल कोली, गिरीश पाराशर,मुकेश गोयल, नरेश कुमार, सूरजभान लोधी,राज कुमार शर्मा, राज कुमारी कुशवाह, अभय मित्तल, प्रमोद पचौरी, ऋषिकेश सक्सेना,अशोक कुमार श्रीवास्तव, महेश चंद्र श्रीवास्तव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
अंत में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष महेश चंद्र कोली ने आम सहमति से चुने जाने पर सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का संचालन ओम प्रकाश कोली ने किया।
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर की रिपोर्ट