*पेट्रोल पंप के शौचालय में फांसी से लटकता मिला चालक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर की तोड़फोड़ व चक्काजाम *

बड़ी खबर चंदौली से👇🏻

*पेट्रोल पंप के शौचालय में फांसी से लटकता मिला चालक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर की तोड़फोड़ व चक्काजाम *
चंदौली। अलीनगर के जीटी रोड स्थित इंडियन आयल डिपो के समीप स्थित पेट्रोल पंप के शौचालय में शनिवार को फांसी के फंदे से लटकता हुआ टैंकर चालक का शव मिला।
इससे परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों ने चालक की हत्या का आरोप लगाते हुए पंप में तोड़फोड़ और जीटी रोड पर चक्काजाम कर दिया।

सूचना के बाद विधायक व पुलिस मौके पर पहुंची।ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस घटना का सुराग पता लगाने के लिए पट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।वार्ड नंबर नौ मुगलचक निवासी ढिल्लू चौहान (40) अलीनगर के तेल कारोबारी का टैंकर चालते थे। टैैंकर मालिका का ही इंडियन आयल डिपो के पास पेट्रोल पंप भी है। शुक्रवार की रात ढिल्लू को किसी काम से पेट्रोल पंप पर बुलाया गया।

अगले दिन महिला शौचालय में उसका शव मिला। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित लोगों ने पेट्रोल पंप पर हो हल्ला मचाते हुए तोड़फोड़ शुरु कर दी!लोगों का कहना था कि ढिल्लू की मारपीट कर हत्या की गई।

शौचालय में ऐसी मजबूत कुंडी भी नहीं है जिससे फांसी लगाया जा सकता है।

हत्या करने के बाद आत्महत्या दिखाने के लिए शव को लटका दिया गया।
मामले की जानकारी हुई तो पुलिस व विधायक साधना सिंह भी मौके पर पहुंची।
विधायक ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
इसके बाद लोग शांत हुए। मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। मृतक को दो बच्चे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!