बिजली की समस्या से किसान परेशान, नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली!
दामजीपुरा=इन दिनों दामजीपुरा क्षेत्र मे बिजली समस्या को लेकर क्षेत्रीय किसान परेशान हे!
बिजली कटौती और लो वोल्टेज के चलते किसान परेशान एवं चिंतित नजर आ रहे हे, बिजली कटौती और लो वोल्टेज मिलने से किसानो मे आक्रोश बढ़ता जा रहा हे!
क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि अभी रबी की फसल की सिंचाई चालू है लेकिन बिजली कटौती की जा रही है।
आदिवासी संघठन एवं किसानों ने बिजली आपूर्ति सही ढंग से किए जाने को लेकर जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौफा था! ज्ञापन मे मांग की थी की बिजली पर्याप्त दी जाये अगर नहीं दी जाती हे तो आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।
लेकिन बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर जस की तस नहीं हुई है और एम पी बी अधिकारी मौन बने बैठे हुए हे, जिसका खामियाजा क्षेत्रीय किसानो को भुगतना
पड़ रहा हे!
किसानो का कहना है की बिजली समस्या जल्द से जल्द दूर नहीं की जाती है तो समस्त क्षेत्रीय किसानो के द्वारा चक्का जाम कर उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रसाशन की रहेगी!