धारा प्रवाहित बिजली की तार के चपेट में आने से किसान की हुई मौत, हर्नाटांड़ का मामला
जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत हर्नाटांड़ गांव में धारा प्रवाहित बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार किसान अपने खेत से आ रहे थे। तभी धारा प्रवाहित बिजली की तार के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी पीड़ित के घर पहुंची घर में चिक पुकार मच गया। घटना स्थल पर लोगों को भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद जगदीशपुर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनूप पटेल घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात की । और सरकार से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने की बात कही। उन्होंने बताया कि हर्नाटांड़ गांव निवासी शिवमुनी बिंद मालगुजारी पर खेत किया करते थे । वहीं खेत से आने के क्रम में धारा प्रवाहित बिजली की तार की चपेट में आने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के एक पुत्र बताया जाता है जिनका नाम शुक्रर बिंद है जो मजदूरी किया करते हैं। इस दौरान विकी कुशवाहा, मिथलेश कुमार राम, राजेश कुशवाहा, शत्रुघ्न शर्मा ,छोटू पटेल विश्वनाथ सिंह ज्ञानचंद बिंद सहित अन्य मौजूद रहे।