चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
महर्षि सूत जयंती ग्राम कनकी में मनाई गई
/विकासखंड करतला जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कनकी में सारथी समाज के लोगों ने अपने आराध्य महर्षी सूत जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। महर्षि सूत जयंती के अवसर पर गांव में रैली निकालकर करमा नृत्य के माध्यम से भ्रमण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भोजराम राजवाड़े सारथी समाज के बीच पहुंचे, सारथी समाज की महिलाओं और लोगों ने महर्षि सूत जयंती के अवसर पर उनके बीच पहुंचे अतिथियों का पुष्प कुछ भेंट कर फूलमाला और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया अतिथियों ने एक-एक कर सभा को संबोधित किया। समाज के नैनिहालों द्वारा मनमोहक संस्कृति प्रस्तुति दी गई मुख्य अतिथियों के द्वारा सारथी समाज के द्वारा चयनित उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया समाज के प्रतिभावान व्यक्ति जैसे शिक्षा, राजनीति, खेलकूद, कला, गायन, वादन, के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त बच्चों वह सदस्यों का सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत कनकी की ओर से बीस हजार रुपए सहयोग राशि प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भोजराम राजवाड़े,अध्यक्षता रामलाल सारथी मंच संचालन राजकुमार सारथी,सचिव रामजीवन सारथी, कोषाध्यक्ष विष्णु सारथी, संरक्षक गेंदराम सोनवानी, सलाहकार त्रिवेणी प्रसाद सारथी, फिरत राम सारथी, विपत राम सारथी, लक्ष्मी सारथी, वर्षा सारथी, गौतम कुमार सारथी, सूरज सारथी, इस दौरान अधिक संख्या में सारथी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।