सब्जी लेकर घर जा रहे 14 वर्षीय किशोर को तेज रफ्तार एवं लापरवाही से बाइक चलाते हुए मारी टक्कर..गंभीर रूप से घायल
गंभीर रूप से घायल किशोर का जिला अस्पताल में इलाज जारी
नदबई. विगत 29 नवंबर को कस्बे के कुम्हेर रोड स्थित एक सब्जी की दुकान से सब्जी लेकर अपनी साइड में घर जा रहे 14 वर्षीय किशोर को पीछे से तेज रफ्तार एवं लापरवाही से बाइक चलाते हुए टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर देने का एक मामला तहरीरी रिपोर्ट के माध्यम से जयपाल सिंह पुत्र पदम सिंह जाट निवासी रौनीजा द्वारा 7 दिसंबर को नदबई थाने में दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित पक्ष द्वारा बताया गया है कि विगत 29 नवंबर को सायं करीब सबा छः बजे उसका भतीजा प्रिन्स उम्र 14 साल कुम्हेर रोड स्थित सब्जी की दुकान से सब्जी लेकर अपनी साइड में घर के लिए जा रहा था.. जैसे ही वह एक्सिस बैंक के सामने स्थित वार्ड नम्बर 34 के समीप पहुंचा तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार एवं लापरवाही से बाइक चलाते हुए आरोपी रवि पुत्र रूपसिंह जाटव निवासी मसारी पीछे से मेरे भतीजे को टक्कर मार कर भाग गया..!! मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा गंभीर रूप से घायल प्रिंस को तुरन्त नदबई अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए घायल को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। पीड़ित रिपोर्ट कर्ता द्वारा बताया गया कि अब तक उसका भतीजा प्रिंस गम्भीर हालत में एसजेएन अस्पताल भरतपुर में उपचाराधीन हैक्ष। मौके पर मै और मेरे गांव का मदन मौजूद रहे हैं… अतः कानूनी कार्यवाही हेतू रिपोर्ट पेश है।।
नदबई से हेमंत दुबे