कलेर पुलिस ने आलू लदे ट्रक से 644 कार्टून शराब के साथ 2 व्यक्ति को किया गिरफ्तार ।

सरकार शराबबंदी का कितना भी लाखों कोशिश कर ले पर शराब माफियाओं का कहर जारी है

अरवल जिला कलेर थाना अंतर्गत , राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पहाड़पुर मोड़ के समीप से वाहन जांच के दौरान आलू लदे ट्रक से 644 कार्टून अंग्रेज़ी शराब बरामद किया है।

वही अरवल एसपी राजीव रंजन के मौजुदगी मे शराब कि गिनती किया गया ।
जिसमे 644 कार्टून शराब बरामद हुआ है ।
राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पहाड़पुर मोड़ के समीप पुलिस अवर निरीक्षक ज्वाला प्रसाद मंडल के नेतृत्व में
वाहन जांच कर रहे थे । हरियाणा से पटना ले जाने के क्रम मे वाहन जांच के दौरान कलेर पहाड़पुर मोड़ के समीप NH 139 पर HR 46 E 3602 ट्रक को कलेर पुलिस द्वारा कब्जे मे लेकर जांच किया गया जिसमे उपर से आलु कि बोरिया लोड थी नीचे मे उसके अंदर शराब मिली,

मौके पर चालक राकेश कुमार उप चालक विनोद कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है दोनों रोहतक के रहने वाले हैं ।
गाड़ी को जब्त कर थाना परिसर लाया गया जहां शराब कि गिनती कि गई ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!