हैंडबॉल की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बारां में
जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आज
बारां-जिला हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 दिसंबर तक बारां में किया जाएगा आयोजन सचिव दक्षराज सिंह ने बताया की प्रतियोगिता को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन कोटा रोड स्थित सौभाग्य श्री मैरिज गार्डन में किया गया, जिसमें आयोजन अध्यक्ष जयेश गालव, संरक्षक डा मजीद मलिक कंमाडो, आयोजन उपाध्यक्ष ऋतिक सुमन सदस्य जिला परिषद , कोषाध्यक्ष सोनू तंवर,सहित आयोजन सहयोगी शारीरिक शिक्षक सुनील शर्मा, विशाल शर्मा,प्रहलाद सिंह सोलंकी,कुशलपाल प्रजापति, धमेन्द्र भार्गव, विकास गुप्ता, नगेंद्र सिंह नकुल बना,अमित मदान, सपना अवस्थी ,यशु,लोकेश नागर, पिपलानी पार्षद,मोनू पंकज सहित बडी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे , आयोजन अध्यक्ष जयेश गालव ने बैठक में कहां की यह हमारा सौभाग्य की हमें राज्यस्तरीय सीनियर हैंडबॉल पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता की मेजबानी का दायित्व मिला है ,हम सब का प्रयास रहना चाहिए कि हम इस प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाएं ,आयोजन उपाध्यक्ष सुमन ने कहा कि टीम भावना के साथ काम करते हुए आयोजन को बेहतरीन बनाने के प्रयास किए जाएंगे वहीं संरक्षक मजीद मलिक कमांडो ने कहा कि बेहतरीन खेल आयोजन की बारां जिले की परंपरा रही है जिसे इस प्रतियोगिता में भी साकार किया जाएगा तथा खिलाड़ियों के आवास और खेल मैदान की बेहतरीन व्यवस्था हो इस पर सबको मिलकर काम करना है ,जिला हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष रामहेत मीणा ने बताया कि सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों की लगभग 35 टीमें भाग ले रही है जिनकी आवास व अन्य व्यवस्था जिले के भामाशाहों,के सहयोग से की जा रही है सफल आयोजन हेतु खेल संकुल कोटा रोड बारां में तीन खेल मैदान बनाए जा रहे है , प्रतियोगिता लीग आधार पर होगी प्रतियोगिता का शुभारभ 14 दिसंबर को एवम् समापन 17 दिसंबर को होगा ,
हैंडबॉल की जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आज
बारां- जिला हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में जिलास्तरीय सीनियर हैण्डबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार 10 दिसम्बर को प्रात 10 बजे से खेल संकुल कोटा रोड बारां में आयोजित कि जाएगी, जिला हैंडबॉल संघ के सचिव दक्षराज सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के आधार पर 12 सदस्यी जिले की टीम का चयन किया जाएगा जो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बारां जिले का प्रतिनिधित्व करेगी ,
पंकज राठौड़ ब्यूरो चीफ बारा