परसवानी में पिछले 21 सालों से सेवा कर रहीं मितानिन दीदी व अन्नपूर्णा महिला स्व सहा.समूह की अध्यक्ष नहीं रही।

जिला ब्यूरो महासमुन्द
खगेश साहू

परसवानी में पिछले 21 सालों से सेवा कर रहीं मितानिन दीदी व अन्नपूर्णा महिला स्व सहा.समूह की अध्यक्ष नहीं रही।
# बीते हुए कल दिनांक 11 दिसंबर को प्रातः 10 बजे ली अंतिम सांस।
#परिवार जनों, ग्रामीणों एवं मितानिनों में शोक की लहर।

गौरतलब है मितानिन मिथिला महापात्र जो सन् 2003 से लगभग पिछले 21 सालों से छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अभिन्न अंग मितानिन के पद पर ग्राम-परसवानी में सेवा कर रहीं थीं, जो कि पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, बीते दिनों MMI नारायणा अस्पताल रायपुर में सफलता पूर्वक PTBT का पेट में आपरेशन हुआ था, किन्तु अपने घर में अचानक सांस फूलने के कारण नहीं रहे, और कल दिनांक प्रातः 10 बजे के आसपास अंतिम सांस ली।
क्योंकि वे अन्नपूर्णा महिला स्व सहायता समूह परसवानी की अध्यक्ष भी थी, और निरंतर कई वर्षों से प्रायमरी और मिडिल दोनों शासकीय स्कूलों के मध्यान्ह भोजन का सुचारू रूप से संचालन करने में मुख्य भूमिका निभा रही थी तथा सबके साथ आपस में तालमेल बिठाने में एक कड़ी का काम कर रही थी।
अचानक 49 साल के कम उम्र में मौत हो जाने के कारण परिवारजनों, ग्रामीणों एवं मितानिनों में शोक की लहर छा गई है, ज्ञात हो कि इनका दसकर्म 20 दिस.को तथा “गंगाभोज” का कार्यक्रम दिनांक “21/12/2024 दिन-शनिवार” को इनके गृहग्राम- परसवानी में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!