तिल्दा नेवरा। नेवरा निवासी महिला सुनीता साहू ने 20 जनवरी को अपने क्लिनिक खपरिकला में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, साथ ही उसने एक सुसाइट नोट भी लिख छोड़ी थी

R9 भारत निखिल वाधवा संवाददता तिल्दा नेवरा

तिल्दा नेवरा। नेवरा निवासी महिला सुनीता साहू ने 20 जनवरी को अपने क्लिनिक खपरिकला में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, साथ ही उसने एक सुसाइट नोट भी लिख छोड़ी थी। सुसाइट नोट में उन्होंने स्पष्ट उल्लेख किया है कि उनके पति टुकेश्वर उर्फ टोकेश्वर प्रसाद देवांगन का अवैध संबंध अन्य महिला प्रेमिन बाई मानिकपुरी के साथ है। जिसकी जानकारी मृतिका को लगने पर व उसके विरोध के बाद पति व उसकी प्रेमिका द्वारा मृतक महिला व उसके पुत्र के साथ मारपीट की गई थी। बाद में महिला ने अपने क्लिनिक खपरिकला जाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

नेवरा पुलिस ने सुसाइट नोट जप्त कर जांच में जुटी व सबूतों के आधार पर आज मृतिका सुनीता साहू के पति तोकेश्वर प्रसाद देवांगन उर्फ टुकेश्वर उर्फ बबलू उर्फ अजय देवांगन पिता स्व रामकुमार देवांगन 35 वर्ष मठपारा रायपुर निवासी एवं पेमिन उर्फ प्रेमिन मानिकपुरी पति उमेश वर्मा 31 वर्ष महामाया पारा नेवरा निवासी को गिरफ्तार कर आज धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज कर न्याययिक हिरासत में जेल भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही नेवरा थाना प्रभारी मोहशीन खान के नेतृत्व में एसआई विक्रांत सुरेश कुमार , एएसआई शंकर लाल वर्मा, प्रधान आरक्षक बलराम ध्रुव, ससदानंद ठाकुर, ईश्वरी गायकवाड़,तरुण वर्मा के द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!