जिला ब्यूरो महासमुन्द 
खगेश साहू
सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत् आंगनबाड़ी केन्द्र बुन्देली आवास प्लांट 4 में महिलाएं कुर्सी दौड़, मटका फोड़, जलेबी दौड़ में लिए हिस्सा
 
 
पिथौरा ब्लाक के आंगनबाड़ी भुरकोनी सेक्टर पर्यवेक्षक क्षमा टांडे की मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता किया गया छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन के समस्त विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 9 दिसम्बर से 20 दिसम्बर के मध्य किया जाना है। इसी क्रम में भुरकोनी सेक्टर के ग्राम पंचायत बुन्देली आंगनबाड़ी केन्द्र आवास प्लॉट 4 में “सुशासन के एक वर्ष” के तहत मटका फोड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने खुश होकर विभिन्न खेलों में शामिल हुई।
कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागी एवं महतारी वंदन योजना से लाभान्वित 5 हितग्राहियों का श्रीफल देकर सम्मान किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिजोरतीन साहू तुलसी कुर्रे गीता दीवान कुमारी देवदास कमलेशवरी डरसेना द्वारा केंद्र में उपस्थित महतारी वंदन हितग्राहियों को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने एवं 0-6 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित महतारी वंदन योजना लाभान्वित महिलाओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद किया। इसके साथ ही अन्य महिलाओं ने अपने दैनिक छोटी छोटी जरूरतों और दवाई इत्यादि में राशि का उपयोग करने की बात कही, तो कोई खाता खुलवाकर योजना के तहत प्राप्त राशि को जमा करने की बात बताई।
कार्यक्रम में नीराबाई सिन्हा दुलारी सिन्हा, सरिता सिंन्हा चंपा बाई साहू हीराबाई ठाकुर निर्मला प्रभाकर, मुन्नी बाई प्रभाकर सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।