पाकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने एक साथ 3 योजनाओं का किया शिलान्यास

पाकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने एक साथ 3 योजनाओं का किया शिलान्यास

नीलांबर पितांबर पुर प्रखंड अंतर्गत ठेला मोर से ठेला होते हुए (बभंडी मोड़) पहाड़ी धनगांव तक सड़क सुदृढ़ीकरण राज्य संपोषित योजना अंतर्गत55लाख के एवं धनगांव और पिपरा खुर्द में 41- 41 लाख की लागत से बनने वाला कर्मचारी भवन सह तहसील का पाँकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने आधारशिला रखा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़क बन जाने से गांव का विकास होगा विकास के मुख्य धारा सड़को से जुड़ जाती है अब तक यह क्षेत्र काफी पिछड़ा था इसी तरह कर्मचारी भवन सह तहसील बन जाने से अब ग्रामीणों को राजस्व संबंधी काम करने के लिए अंचल और प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा जनता का काम अब यही से होगा इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि निर्मल मेहता लाला यादव मनदीप मेहता अजय पासवान छोटे लाल सोनी अन्य लोग उपस्थित रहे

R9 भारत से प्रेम कुमार का रिपोर्ट nilamber-pitamber पुर पलामू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!