अलाव ताप रहे युवक को डंपर ने मारी टक्कर, घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

अलाव ताप रहे युवक को डंपर ने मारी टक्कर, घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

8:00राजाखेड़ा —-राजाखेड़ा उपखंड के ग्राम पंचायत सदापुर के ग्राम जारह में एक युवक को डंपर ने टक्कर मार दी घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे आगरा के निजी GGअस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया। घटना गुरुवार सुबह 8:00 बजे की है शुक्रवार को पुलिस ने परिजनों की मौजूद में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है

घटना को लेकर जारह निवासी मृतक के भाई अशोक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे उसका भाई बनवारी घर के सामने अलाव लगाकर ताप रहा था तभी एक डंपर चालक डंपर को खुडिला सड़क मार्ग की तरफ से तेज गति एवं लापरवाही से उसे लहराकर चलाता हुआ लाया। और बनवारी ने जब उससे बचने का प्रयास किया तो बनवारी को टक्कर मार दी जिससे वह उछलकर रोड पर गिर गया । इसके बाद डंपर सीमेंट के बिजली पोल में जा टकराया बिजली पोल टूट कर बनवारी के ऊपर गिर गया दुर्घटना के बाद डंपर चालक डंपर को कुछ दूरी पर खड़ा करके मौके से भाग गया

मृतक के भाई ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल बनवारी को इलाज के लिए तुरंत ही जिला अस्पताल धौलपुर लेकर गए जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रैपर कर दिया गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल जीजी नर्सिंग होम में ले गए ।जहां गुरुवार शाम 4:00 बजे उसने दम तोड़ दिया फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है

राजाखेड़ा पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले डंपर को लिया हिरासत में

राजाखेड़ा थाना अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि युवक को टक्कर मार के भागने वाले डंपरRJ11GC8357 को अपने कब्जे में लेकर एचपी पेट्रोल पंप राजाखेड़ा पर खड़ा करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!