पाटन : पाटन प्रखंड के महुलिया पंचायत के ग्राम चूड़ा दोहर मे संसद विष्णु दयाल राम व पाटन छतरपुर विधायक पुष्पा तथा पूर्व सांसद मनोज कुमार भुइया के कर कमलों द्वारा उत्क्रमित राजकीयकृत विद्यालय भवन का शिलान्यास किया गया रमेश के मौके पर विधायक पुष्पा देवी ने कहीं की शिक्षा एक अधिकार है बच्चों को पठन-पाठन में भवन बनने से सुविधा मिलेगी पाटन में विकास की लकीरे खींचे जाएगी उपस्थित ग्रामीणों ने अपना अपना समस्याओं से विधायिका को अवगत कराया पूर्व सांसद ने कहा कि बीजेपी के सरकार में पाटन के जानता वो को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा क्षेत्रों में विकास तेज होगी मौके पर महोलिया पंचायत के मुखिया सुरेंदर माझी शिक्षक विजयकांत प्रजापति दिनेश कुमार सिंह जगदीश सिंह जालंधर यादव अशोक तिवारी अजीत मेहता गणेश्वर उरांव पान पत्ती समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे