बिग ब्रेकिंग
कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई जयंती
बाँदा जनपद के बबेरु में एक मैरिज हाल में कर्पूरी ठाकुर की जयंती पूर्व प्रधानाचार्य शिशुपाल की अध्यक्षता में मनाई गई। विशिष्ट अतिथि जनाधिकार पार्टी के नेता शिवशरण कुशवाहा, सविता समाज के जिला उपाध्यक्ष वैजनाथ सविता, ब्लाक अध्यक्ष गंगा सविता, राजेश सविता, सुरेश सविता प्रधान, शंभू सविता, प्रेमनारायण सविता, मंजू देवी सविता, जगदेव सविता, बद्री प्रसाद सविता, अमित सविता, शिवशरण सविता, अरुण सविता ने कर्पूरी ठाकुर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिहार प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रहकर समाज को सही दिशा देने का काम किया है। समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने एवं शिक्षा का बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किये है। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर उत्थान करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उदबोधन के बाद समाज के सभी लोगो ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धासुमन अर्पित किया है। संचालन शिवचरण सेन एवं जिला उपाध्यक्ष वैजनाथ ने समाज के सभी व्यक्तियों सहित अतिथियों का आभार प्रकट किया है।
रिपोर्ट – शिवविलाश शर्मा जिला रिपोर्टर बाँदा