पाटण जिला पत्रकार एकता परिषद की ओर से नवनियुक्त जिला पुलिस प्रमुख का सम्मान किया गया.
 
  
  
 
पाटन के हाल ही में नियुक्त जिला पुलिस प्रमुख को पाटन जिला पत्रकार एकता परिषद द्वारा शॉल ओढ़ाडी पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
गुजरात राज्य पत्रकार एकता परिषद के अध्यक्ष लाभुभाई कटरोडिया के निर्देश पर और पाटन जिला अध्यक्ष प्रकाश भाई नाडोदा के मार्गदर्शन में पाटन जिले के पदाधिकारियों ने पाटन जिला पुलिस प्रमुख वीके नाई से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें शॉल और पुस्तक देकर सम्मानित किया।
रिपोर्टर दिनेश, पाटन