मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव लाड़ली बहनों के खाते में कल करेंगे राशि अंतरित

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव लाड़ली बहनों के खाते में कल करेंगे राशि अंतरित

—-

शाजापुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले में होगा लाइव प्रसारण

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दिए दिशा निर्देश

—–

भीमपुर इदरीश वीरानी

 

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत 12 जनवरी को कालापीपल शाजापुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को माह जनवरी-2025 की मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरित की जाएगी। उक्त कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट एवं दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले में तथा नगरीय निकायों के वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लाइव प्रसारण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के प्रारंभ होने के पूर्व ग्राम पंचायत,वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में महिला सशक्तिकरण थीम एवं मकर संक्रांति पर रंगोली, लोक गीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं, लाड़ली बहना सेना तथा शौर्य दल की सदस्य, लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिका हितग्राही (15 वर्ष से अधिक आयु) स्वयं सहायता समूह की महिलाएं विशेष रूप से सम्मिलित होंगी।

चाइना डोर का उपयोग न हो

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि मकर संक्राति पर्व के अवसर पर मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पूर्व एवं पश्चात कार्यक्रम स्थलों पर स्थानीय खेलों जैसे गुल्ली डंडा एवं पतंग इत्यादि का आयोजन किया जाए, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में पतंग उड़ाने में चायना डोर का उपयोग न हो। कार्यक्रम स्थल पर बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से कार्यक्रम स्थल पर तिल-गुड तथा महिलाओं को उपहार स्वरूप स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री, यथासंभव प्रदाय की जाये।ग्राम/नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों को उत्सव का व्यापक रूप देने के लिये सभी जनप्रतिनिधियों, लाडली बहना सेना के सदस्यों, जनसेवा मित्र, पेसा मोबिलाइजर, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अंत्योदय समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, स्वच्छता दूतों, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियों, शौर्या दल के सदस्यों एवं स्वयंसेवी संगठनों की प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!