गिद्धौर। गुरुवार को जिला खनन पदाधिकारी निधि भारती के नेतृत्व में क्षेत्र के बंदोबस्त बालू घाट से ओवरलोड कर बालू ले जा रहे मालवाहक ट्रकों को विशेष जांच अभियान के तहत पकड़कर नियम के विपरीत पाए जाने पर कारवाई की गयी। थाना क्षेत्र के गिद्धौर राजमहल दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट बाईपास सड़क मार्ग पर ओवर लोडेड बालू लदे ट्रकों की सघनता से जांच की गयी।

जांच अभियान के दौरान लगभग 16 बालू लदे ट्रकों को पकड़ा गया।
इधर ओवर लोडेड मालवाहक ट्रकों जिला खनन पदाधिकारी के जांच अभियान से क्षेत्र के सिमरिया, कोल्हुआ, एवं जमुई थाना क्षेत्र के गरसंडा बालू घाट के संवेदकों में हड़कंप मच गया। वहीं ओवर लोडेड बालू लदे ट्रक चालकों में भी वाहन के पकड़े जाने का भय बना रहा। इधर जांच अभियान की खबर लगते ही ट्रक चालक मुख्य राजमार्ग पर सड़क के किनारे ट्रक को खड़ा कर भाग खड़े हुए। ओवरलोडेड ट्रक वाहन के धर पकड़ के संदर्भ में जिला खनन पदाधिकारी निधि भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में ओवर लोडेड बालू लदे ट्रक वाहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत16 ट्रकों को जब्त कर संबंधित वाहनों के दस्तावेज सहित लोड ट्रक के बालू की जांच की जा रही है। समाचार सम्प्रेषण तक जांच जारी है, वहीं खनन पदाधिकारी निधि भारती ने कहा है कि किसी भी सूरत में मुख्य राजमार्ग पर ओवर लोडेड बालू लदे वाहनों का परिचालन नही किया जाना है। ऐसा करने वाले वाहन मालिकों व चालकों पर खनन विभाग के नियमो के तहत कड़ी कानूनी कारवाई की कर जुर्माना वसूला जाएगा। इस दौरान जांच अभियान में जिला खनन पदाधिकारी निधि भारती खान निरीक्षक अनिल शर्मा, थानाध्यक्ष अमित कुमार सहायक अवर निरिक्षक बिनोद राय, हरेराम पासवान नित्यानंद सिंह सहित बीएमपी के जवान मौजूद थे।