पेसा मोबिलाइजर संघ जिला बैतूल म.प्र. ने अपनी मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

पेसा मोबिलाइजर संघ जिला बैतूल म.प्र. ने अपनी मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

मोहम्मद इदरीश विरानी

माननीय विधायक कमलेश्वर डोडियार जी (सैलाना रतलाम) को विभिन्न मांगों को लेकर पेसा मोबिलाइजर संघ ने ज्ञापन सौंपा मोबिलाइजर के मानदेय के लिए दो बार घोषणा हो चुकी हैं लेकिन अभी तक मानदेय से संबंधित पत्र या आदेश जारी नहीं हुआ है पहले घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर 2023 को की गई वह पूरी नहीं हुई उसके बाद वर्तमान मुख्यमंत्री डां मोहन यादव जी द्वारा दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को की गई किंतु आज दिनांक तक इसका किसी भी प्रकार का कोई पत्र जारी नहीं किया गया और 8 दिसंबर 2024 को अचानक सोशल मीडिया पर खबर आती हैं की केंद्रीय पंचायत राज्य संचनालय भारत सरकार द्वारा पेसा मोबिलाइजर मानदेय वृद्धि की प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया, प्रमुख मांग हम सभी ग्रेजुएट हैं सभी के पास कंप्यूटर डिप्लोमा और अनुभव प्राप्त है इस योग्यता के साथ हम कुशल श्रेणी में आते हैं वर्तमान में भारत सरकार द्वारा घोषित कुशल श्रमिकों के अनुसार सम्मानजनक मानदेय प्रदान करने की कृपा करें
माननीय विधायक महोदय जी के द्वारा आश्वस्त किया कि आपकी मांग को विधानसभा में रखूंगा एवं मध्य प्रदेश शासन को अवगत कराते हुए आपकी मांग को पूरी कराने का प्रयास करूंगा
जिला संगठन से सुश्री सारिका भूसुमकर(जिला अध्यक्ष) शिवदीन धुर्वे (अध्यक्ष भीमपुर ब्लॉक)रितेश बकोरिया ,मुकेश विश्वकर्मा,दिलीप काकोड़ियां, संजय धुर्वे, विनोद सलामे ,सुश्री अंजू ककोड़िया, मंगू उईके ,दिनेश उईके , सुंदरलाल उईके,सीताराम पांसे एवं अन्य साथीगण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!