ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
झारखण्ड समग्र विकास केन्द्र के सदस्य सह ग्राम पंचायत सिरमा के भावी पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी जनाब गुलामे मुस्ताफा ने अजमेर जाने वाले जैरीन के बीच मस्क बोतल पानी एवं अन्य सामग्री देकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
—————————————
उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ में सुफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज की दरगाह वहां इस देश की अमन व शांति के लिए हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब पहुंच कर अपने अपने देश के शांति के लिए दुआ करते हैं ।
विज्ञप्ति के अंत में उन्होंने अपने पंचायत एवं क्षेत्र के लिए अजमेर जाने वाले जैरीन से पंचायत एवं क्षेत्र में अमन चैन शांति एवं खुशहाली की दुआ करने की अपील की झारखण्ड समग्र विकास केन्द्र के सदस्य सह ग्राम पंचायत सिरमा के भावी पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी जनाब गुलामे मुस्ताफा ने कहा कि पंचायत एवं क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या हो वहां मैं हर संभव समस्या के निदान हेतु तैयार रहूंगा।
अजमेर जाने वाले जैरीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी जनाब गुलामे मुस्ताफा के सहयोगी मोहीउद्दीन अंसारी,सयद अंसारी, अनवर अंसारी,अजाबू अंसारी, सदाम अंसारी अबास अंसारी JSVK के अध्यक्ष शमीम अख्तर सचिव मोo कलिम अंसारी कोषाध्यक्ष बिरेंद्र कुo चौधरी शमीम खलीफा इत्यदि लोगों ने मिलकर अजमेर जाने वाले जैरीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये।