माड़ा पुलिस ने म्यार नदी से अवैध रेत का उत्खनन करके परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा

R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्यप्रदेश
अमित कुमार पाण्डेय

माड़ा पुलिस ने म्यार नदी से अवैध रेत का उत्खनन करके परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा

नदी का सीना चीरकर अवैध रूप से रेत का उत्खनन अभी भी जारी है। जिले का खनिज महकमा इस बाबत संजीदा नहीं दिखता क्योंकि अमुमन पुलिस द्वारा ही अवैध रेत पर लगाम लगाने की कार्रवाई सुनने को मिलती है।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के दिशानिर्देश एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में माड़ा थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को ग्राम ओखरावल में एक ट्रैक्टर को म्यार नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते पकड़ा है।

जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम ओखरावल म्यार नदी से ट्रैक्टर द्वारा रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर चोरी छुपे परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा व हमराह स्टाफ आरक्षक राकेश कुमार द्वारा उक्त क्षेत्र में दबिश दी गई। जिस पर ग्राम ओखरावल श्मशान घाट के पास से एक मेसी ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 1327 ट्राली में रेत लोड कर अवैध परिवहन करते पाया गया। ट्रैक्टर का चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर खड़ा कर मौके से फरार हो गया। जिस पर ट्रैक्टर व ट्रॉली में लोड अवैध रेत को कब्जे में लेकर जप्त किया गया है। वहीं ट्रैक्टर चालक पर अपराध क्रमांक 94/22 धारा 379 भादवी एवं 4/21 खान अधिनियम के तहत उक्त ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करा लिया गया और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!