बहराइच 30 अक्टूबर। नाबार्ड व जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बहराइच के सौजन्य से कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम करीमबेहड़ साधन सहकारी समिति कसेहरी बुज़ुर्ग में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि साधन सहकारी समितियों का विस्तार किया जा रहा है। अब मात्र खाद बीज बेचने तक ही समितियॉ सीमित न रहें इसके लिए समितियों को डिजिटल किया जा रहा है। माइक्रो एटीएम के माध्यम से बिजली बिल की वसूली की जिम्मेदारी समितियों को सौंपी गयी है जिससे आमजन को राहत मिली है। वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री वर्मा द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु सहकारिता समिति सचिव राजेश कुमार, राजकुमार सिंह, अभिनंदन सिंह, अनुपम शुक्ला, फिरोज खान, धर्मेंद्र मिश्रा, भवानी प्रसाद मिश्र, अजय सिंह, अयोध्या प्रसाद सिंह, नीरज श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान तरुण इण्डिया वर्ष लखनऊ द्वारा वित्तीय साक्षरता, डिजीटल इण्डिया तथा बेटा-बेटी एक समान जैसे विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया गया।