जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में स्वास्थ्य जॉच संबंधी सभी सुविधाये उपलंब्ध कराई जायेगीः-कलेक्टर

R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्यप्रदेश
अमित कुमार पाण्डेय

जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में स्वास्थ्य जॉच संबंधी सभी सुविधाये उपलंब्ध कराई जायेगीः-कलेक्टर

चिकित्सकीय व्यवस्थाओ को सदृढ़ बनाने के लिए कलेक्टर द्वारा चिकित्सको लिए गये उनके सुझाव

सिंगरौली जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में चिकित्सकीय व्यवस्थाओ को सदृ़ढ़ बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सको के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक सुझाव लिए गये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हम सब को मिलकर जिले के नागरिको गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलंब्ध करानी है। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय में चिकित्सकीय कार्य से संबंधित जो आवश्यकता है उसकी कार्य योजना तैयार कर आगामी बैठक के दौरान प्रस्तुत किया जाये ताकि आवश्यक व्यवस्था बनाने हेतु कार्यवाही की जा सके। उन्होने बैठक में उपस्थित चिकित्सको से भी इस संबंध में सुझाव लिए। बैठक के दौरान वरिष्ट चिकित्सक डॉ. आर.बी सिंह,डॉ. संतोष एवं डॉ. गंगा बैस, विजय बैस के द्वारा अपने सुझाव दिये गये। कलेक्टर चिकित्सको द्वारा दिये गये सुझावो को गभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के जैन एवं सिविल सर्जन डॉ.ओ.पी झा को इस आशय के निर्देश दिये कि प्राप्त सुझावो के संबंध में कार्ययोजना तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करे।
वही गायनिकी विभाग के वरिष्ट चिकित्सक डॉ. सरिता साह सहित अन्य चिकित्सको के द्वारा भी गायनिकी विभाग से संबंधित आवश्यकताओ के संबंध मे कलेक्टर को अवगत कराया गया। बैठक के दौरान डॉ. एपी पटेल, डॉ. बालेन्दु साह,डॉ. संदीप भगत, डॉ. अशोक पाण्डेय, डॉ. कल्पना रवि, डॉ. आश सिंह, डॉ. रितु पटेल,डॉ. कीर्ति आजाद,डॉ. मोनिका सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!