हर गर्भवती को मिले पीएमएसए डे का लाभ: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने सीएचसी सलेमपुर पहुंच पीएमएसए दिवस का हाल जाना
देवरिया, (सू0वि0), 01 फरवरी। सीएचसी सलेमपुर में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए दिवस) का शनिवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने निरीक्षण कर पीएमएसएमए डे का हाल जाना । इसके साथ ही 100 दिवसीय टीबी अभियान के तहत टीबी मरीजों को पोषण पोटली दी गई। जिलाधिकारी ने नव निर्मित 50 बेड वाले अस्पताल का निरीक्षण किया और मुख्य चिकित्साधिकारी को इसे शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया । उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सीएचसी पहुंचकर प्रसव कक्ष सहित मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि हर माह की एक, 9, 16, 24 तारीख को पीएमएसएमए डे पर गर्भवती की जांच की जाती है। इसका उद्देश्य मातृ और नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना है। इसके मद्देनजर गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेगनेंसी) की पहचान, पोषण, परिवार नियोजन तथा प्रसव स्थान के चयन के बारे में काउंसलिग की गई। प्रशिक्षित स्टाफ ने गर्भवती के रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट, वजन और गर्भ में बच्चे की बढ़त आदि की जांच की गई । उन्हें खानपान और सरकारी सेवाओं के बारे में बताया गया। उन्हें आयरन, फोलिक एसिड और कैल्शियम की गोलियों सहित आवश्यक दवाएं भी दी गईं। जिलाधिकारी ने टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित करते हुए कहा कि 100 दिवसीय टीबी अभियान के तहत निक्ष:य मित्रों के माध्यम से अधिक से अधिक टीबी मरीजों को गोद लिया जा रहा है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीपीएम पूनम, जिला मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे ।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया