ससुराल में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की हुई मौत
बसेड़ी के नादनपुर थाना क्षेत्र की है घटना
बसेड़ी उपखंड के नादनपुर थाना क्षेत्र के जोरिया का अड्डा पर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजेंद्र पुत्र कल्लू उर्फ राजकुमार, उम्र 25 वर्ष, जाति बरगी, जगदीशपुरा हिंडौन करौली का निवासी था जो अपने ससुराल कंचनापुरा जोरिया का अड्डा थाना नादनपुर में विगत तीन चार वर्षों से रह रहा था। कल उसने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी। उपचार के लिए परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी लेकर आए जहां से उसे धौलपुर रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
नादनपुर थाना अधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है, जिस पर नादनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का सीएचसी बसेड़ी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।नादनपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बसेड़ी संवादाता माधोसिंह परमार
2/2/2025