ग्रामीणों ने दि घेराव की चेतावनी

कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी

ग्राम पंचायत करवाड़ मैं सामाजिक मुद्दों का जल्दी से जल्दी निस्तारण नहीं किया गया तो पंचायत प्रशासन को जल्दी लेना होगा संज्ञान नही तो ग्रामीणों ने दि घेराव की चेतावनी

कोटा इटावा करवाड़ क्षैत्र 28 जनवरी को पंचायत करवाड़ मे लम्बे समय से सामाजिक मुद्दों को लेकर आवाज उठाई जारी रही थी लेकिन पंचायत प्रशासन ग्राम पंचायत की सामाजिक समस्याओं का निस्तारण समय पर नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है समस्याओं का समाधान जल्द हो इस को लेकर ग्राम पंचायत के युवाऔ ने पंचायत मे पहुंच कर सरपंच परसराम गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे सरपंच से ग्राम पंचायत की समस्याओं को लेकर बात हुई ग्राम पंचायत के युवा मनोज धलवासिया के नेतृत्व मे सरपंच को सार्वजनिक स्थानों, ग्राम पंचायत मे साफसफाई,यात्री प्रतिक्षालय की मरम्मत के साथ रंगाई पुताई, नरेगा कर्मचारी जल्द नियुक्ति हो,नरेगा मे जो मेट लापरवाही बरतने उसे बलैक लिस्ट करने,नरेगा मे नाम श्रमिकों के पारर्शीसिता के साथ लिखने के साथ अन्य मांगौ को लेकर ज्ञापन सौंपा। सरपंच ने इन समस्याओं को लेकर वार्ता मे कहा की जल्द ही यात्री प्रतिक्षालय की मरम्मत और पुताई होगी इस का जल्द काम शुरू आगामी समय मे हो रहा, जो मेट नरेगा मे लापरवाही आगामी समय मे करेगा उसे बलैक लिस्ट करेंगे, इस सप्ताह मे जहां भी सफाई भी आवश्यकता है वहा सफाई पंचायत प्रशासन के द्वारा करवा दी जायेगी। वहीं जो भी मांगौ को लेकर युवाऔ ने ज्ञापन सौंपा है जल्द ही समाधान करने की कोशिश होगी। युवाऔ ने कहा की एक मास मे समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो मार्च मे ग्राम पंचायत का धेराव कर युवाऔ और ग्रामीणों के द्वारा किया जायेगा प्रर्दशन ज्ञापन मे ग्रामीणों के साथ युवाऔ ने अपनी अपनी बात रखी पंचायत प्रशासन और सरंपच ने आश्वासन दिया जल्द की हम समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन आमनागरिको को देते इस ज्ञापन सौपने के दौरान ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, ग्राम पंचायत के युवा और ग्रामीणों मे दिपक नामा,गजेंद्र सिंह गुर्जर, लेखराज कुशवाहा, पुष्पेन्द्र कुशवाहा, ब्रजराज कुशवाहा,ब्रजराज रैगर,शम्भु दयाल सुमन,रामाअवतार पंडित, गजेंद्र गौड़,महावीर गुर्जर,आंदीलाल कुम्हार अन्य युवाऔ के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!