बारां
स्लग:-बारां-राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएसएस प्री परिक्षा 2024 का हो रहा आयोजन, बारां में विधार्थी पहुंचे परीक्षा देने, पुलिस ने कड़ी जांच के बाद दिया विधार्थीयों को प्रवेश, बारां जिले में कुल 29 केन्द्रों पर 7760 अभ्यार्थी देगें परीक्षा
एंकर:-राजस्थान लोकसेवा आयोग की और से आरएसएस प्री परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि राजस्थान के 2045 केन्द्रो पर 6 लाख 75 हजार 80 अभ्यार्थी परीक्षा देगें। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से से 3 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान का पेपर होगा।
इसी क्रम में बारां जिले में कुल 29 सेन्टर बनाये गये हैं। बारां जिला मुख्यालय पर 23 व अन्ता में 6 सेन्टरो पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें बारां के 29 सेन्टरो पर 7760 अभ्यार्थी परीक्षा देगें।
अभ्यार्थी परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार का सामान नहीं ले जा सकेगें।
अभ्यार्थीयों को मूल आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा जिसमें रंगीन फोटो हो। वहीं परीक्षा में अभ्यार्थीयों का पहुंचना शुरू हो गया है। जहां पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा में अभ्यार्थीयों की जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है।
पंकज राठौर