कन्नौज अमित मिश्रा
आगे चल रहे ट्रक में घुसी तेज रफ्तार एक्स्यूवी।
ब्रेकिंग – आगे चल रहे ट्रक में घुसी तेज रफ्तार एक्स्यूवी। हादसे में चालक सहित दो की मौत एक की हालत गंभीर। मृतक बिहार के पटना स्थित बाजार समिति का प्रसनजीत और नूरसराय का आकाश। सकरावा थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर देर रात हुआ हादसा। ड्राइवर की नींद बनी हादसे का मुख्य कारण। सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने घायलों को सैफई भेज परिजनों को दी सूचना।