ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
*खैरपुर रायगढ़ आर्यन वल्ड स्कुल में हर वर्ष की भांति विद्यादायनी माँ सरस्वती की हुई पूजा अर्चना..
रायगढ़ :आज दिनांक 03/02/2025 को आर्यन वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में पुरे विधि – विधान के साथ बसंत पंचमी के इस पावन पर्व में हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया I विध्यालय डायरेक्टर महोदय श्री एच. एल. यादव सर, डायरेक्टर महोदया श्रीमती सीमा यादव, प्राचार्य महोदया श्रीमती अपर्णा कुमारी, विद्यालय के समस्त विध्यार्थी एवं शिक्षको ने माँ सरस्वती की पूजा में पूरी श्रधा एवं भक्ति भाव के साथ भाग लिया I पूजा पश्चात स्कूल डायरेक्टर महोदय श्री एच. एल. यादव सर, एवं प्राचार्य महोदया श्रीमती अपर्णा कुमारी, के द्वारा बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा का महत्व बताया गया, जिससे विद्यार्थियो का भविष्य उज्जवल हो I तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यकर्म सफल हुआ I