धर्मेन्द्र गुप्ता कुन्दा, चतरा
कुंदा:-महादेव मठ मंदिर के परिसर में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति विषपान कर अंतिम सांस ले रहा था.यह दृश्य मंदिर परिसर में पहुँचे श्रद्धालुओं ने देख सूचना आग की तरह फैल गया.सूचना पाकर 20 सूत्री सदस्य सह व्यवसाय संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह कुंदा पंचायत के भावी मुखिया मनोज साहु ने युवक को तड़पते देख रहा नहीं गया उन्होंने युवक की स्थिति गम्भीर देख उसे आनन-फानन में उन्होंने अपनी निजी वाहन से युवक को प्रतापपुर अस्पताल में भरती कराया.जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया.श्री साहु ने बताया कि युवक को देखने से यह प्रतीत हुआ कि घर के काफी दवाब व मानसिक टॉचर से तंग आ कर युवक ने आवेश में आकर विषपान कर मंदिर परिसर में पहुँच गिर गया.बाद में युवक की पहचान हेतु शोशल मीडिया के माध्यम से हुई.युवक कुंदा थाना क्षेत्र के बेसरा गांव के कमेश्वर मिस्त्री के पुत्र सकिन्द्र कुमार है.सूचना मिलते ही परिजन गांव से प्रतापपुर अस्पताल पहुँच कर उसे ईलाज हेतु साथ मे चतरा ले गया.परिजनों ने बताया कि घर मे घर मे कुछ मामूली विवाद को लेकर घर से बिना कुछ बताये भाग निकला था पिछले तीन दिनों से काफी खोज बिन कर रहे थे.परिजनों ने मनोज साहु के इस कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया.