राजाखेड़ा विद्युत विभाग के नये सहायक अभियंता ने संभाला कार्यभार— आनंद तिवारी
राजाखेड़ा —- राजाखेड़ा विद्युत विभाग के नये सहायक अभियंता के पद पर कार्यभार संभाल है। राजाखेड़ा विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा सहायक अभियंता आनंद तिवारी का बड़े ही धूमधाम के साथ साफा एवं माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया । राजाखेड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बजाना के पूर्व सरपंच कप्तान सिंह ने बताया है कि विद्युत विभाग राजाखेड़ा में सहायक अभियंता के पद पर आनंद तिवारी डींग ,भरतपुर जिले के पहाड़ी विद्युत विभाग से राजाखेड़ा विद्युत विभाग को स्थानांतरण किया गया था राजाखेड़ा विद्युत विभाग के कर्मचारी संतोष कुमार उदैनिया ने बताया कि सहायक अभियंता आनंद तिवारी पहाड़ी विद्युत विभाग डींग से राजाखेड़ा स्थानांतरण किया गया था जिन्होंने राजाखेड़ा में अपना पदभार ग्रहण कर राजाखेड़ा की जनता के बीच रहकर सेवा देने एवं उपभोक्ता को निर्बाध रूप विद्युत सप्लाई का भरोसा दिलाया । साथ ही अपील की सभी उपभोक्ता समय से बिल जमा कराए ,बकायादारों पर दिखाया कड़ा रुख। सहायक अभियंता आनंद तिवारी को विद्युत विभाग राजाखेड़ा में पदभार ग्रहण करते समय स्वागत एवं सम्मान विद्युत विभाग के स्टाफ संतोष कुमार उदैनिया ,अवधेश शर्मा ,प्रेमकिशोर झा,ओमप्रकाश शर्मा, इरफान खा,ब्रजमोहन लोधा,पंकज वर्मा ,रामनरेश शर्मा ,अभिलाष बाबू,विमल ,इब्राहिम, पूर्व सरपंच कप्तान सिंह इत्यादि द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा