भरतपुर नदबई 20 फरवरी
विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर नदबई में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
नदबई. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के अर्न्तगत विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर आज नदबई तालुका स्थित कार्यालय पंचायत समिति नदबई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(जिला एवं सेशन न्यायाधीश), भरतपुर एवं अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, नदबई सुभाष चन्द कोटिया, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नदबई के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के दौरान पैनल अधिवक्ता मनीष कुमार सेजवाल द्वारा आमजन को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अन्तर्गत जागरूक किया गया तथा बताया गया कि विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर सामाजिक असमानता, भेदभाव, बेरोजगारी और मानवाधिकारों के हनन जैसे मुद्दों को लेकर लोगों में जागरुकता प्रसारित की जाती है। साथ ही नालसा स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिये विधिक सेवाऐं स्कीम 2016, निःशुल्क विधिक सहायता तथा आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी प्रदान की गई । जिसमें चैक अनादरण, पारिवारीक मामले, जमीनी विवाद, बैंक वसूली प्रकरण, बिजली जल संबंधी प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से आपसी सहमती से राजीनामा कर प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र रूप से कर सुलभ न्याय प्राप्त किया जा सकता है। शिविर के दौरान विशेष दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण भी किया गया। इस अवसर पर श्री सौदान सिंह बीड़ीओ,प्रकाश सिंह एबीडीओ, मुकेश गर्ग एबीड़ीओ, कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विष्णु गर्ग, अधीक्षक नदबई, डॉ अखिलेश सिंह, सहायक प्रोग्रामर, कार्यालय जिला चिकित्सालय नदबई की ओर से योगेन्द्र सिंह, नर्सिंग ऑफिसर, रघुराज सिंह नर्सिंग ऑफिसर, कार्यालय नगर पालिका नदबई की ओर से हर्ष बंसल एमएसआरजीवाई अकाउटेंट, नागेन्द्र सिंह के साथ ही एमएसआरजीवाई, एमएसआई एवं आमजन उपस्थित रहें…!!
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे