जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन व श्रम विभाग के सयुक्त तत्वाधान में आज बाल प्रकोष्ठ के द्वारा दिनांक 31.10.21 स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय कतरन मुकुचवा मिर्ज़ापुर में विधिक सरक्षता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
शिविर में लोगो को उनके अधिकार प्रति जागरूक करने के साथ श्रम कानून व श्रम रजिस्ट्रेशन करने के साथ साथ श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में बता लोगो को शिक्षा के अधिकार ,महिला के अधिकार, घरेलू हिंसा,के साथ (Nalsa App) के बारे जागरूक किया गया
शिविर में मुख्य रूप से कतरन कब प्रधान आशा देवी, राम प्रकाश मौर्या (भा. म. ए) प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सिंह जी,प्रदेश सचिव डॉ शक्ति श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता स्मृति गुप्ता, बाल प्रकोष्ठ प्रमुख मीनाक्षी टंडन बाल प्रकोष्ठ प्रसून टंडन ध्रुव सिंह व विजय कुमार सिंह के साथ आदि तमाम लोग उपस्थित रहे है!