राजस्थान मध्यप्रदेश
कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी
मध्यप्रदेश देहात पुलिस ने बाइक चोर गिरोह पकड़ा, कब्जे से 6 बाइक जप्त आरोपी पकड़ा
राजस्थान से बाइक चोरी कर राजस्थान कोटा जिले व सीमावर्ती श्योपुर जिले की पार्वती नदी के किनारे सरसों के खेत में छुपा देते थे शातिर बाइक चोर
मध्यप्रदेश श्योपुर: पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे के मार्गदर्शन में थाना देहात श्योपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहाँ पुलिस द्वारा एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 06 मोटर साइकिल बरामद की है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की मो.सा. स्पलेण्डर बिना नम्बर की खातोली राजस्थान से कनापुर तरफ जा रहा है उक्त प्राप्त सूचना पर एसडीओपी श्योपुर रामतिलक मालवीय के नेतृत्व में थाना देहात पुलिस द्वारा कनापुर रोड़ पर वाहन चैकिंग लगाई गई तो वहाँ पर एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया व बिना नम्बर की स्पलेण्डर मो.सा. के दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा तथा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक पुत्र हरिमोहन सुमन उम्र 20 साल नि. बम्होरी रोड मांगरोल थाना मांगरोल जिला बारां राजस्थान का होना बताया उक्त व्यक्ति से मो.सा. के संबंध में कागजात चाहे गये तो कोई कागजात ना होना बताया।
सख्ती से पूछताछ पर आरोपी ने उक्त मोटरसाइकिल को चोरी की होना बताया जिस पर से पुलिस द्वारा, धारा 102, 41 (1) (iv) जा.फौ. 379 भादवि.के तहत इस्तगासा कायम कर एक काले स्लेटी रंग की स्पलेण्डर मो.सा. को जब्त किया गया।
आरोपी दीपक ने पूछताछ पर अपने साथी निखिल चौरसिया के साथ मिलकर राजस्थान से मोटरसाइकिल चोरी कर श्योपुर जिले के देहात थाना अंतर्गत जलालपुरा के माड मे पार्वती नदी के किनारे सरसों के खेत मे छुपा कर रखना बताया।
देहात थाना प्रभारी हितगोपाल यादव द्वारा मय फोर्स के आरोपी दीपक के द्दारा बताये स्थान पर आरोपी दीपक के साथी निखिल चौरसिया को तलाश किया एवं पार्वती नदी के किनारे झाडियो में रखी बिना नंबर प्लेट की पाँच मोटर साईकिल को जब्त किया।
पुलिस द्वारा 06 बाइक कीमती करीब 2.5 लाख जब्त कर आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया व न्यायालय पेश किया गया एक अन्य आरोपी निखिल चौरसिया की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।