R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्यप्रदेश
अमित कुमार पाण्डेय
कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
सिंगरौली : कोतवाली पुलिस ने 5 क्विंटल गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर किए गिरफ्तार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा।
नशा तस्करी के विरुद्ध जारी अभियान में कोतवाली पुलिस ने 5 क्वींटल 3 किलो गांजा के साथ ट्रक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आज सिंगरौली पुलिस मुख्यालय पर एएसपी अनिल सोनकर ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि उड़ीसा से लेकर सिंगरौली भारी में मात्रा में गांजा कि खेप लाये जाने कि सूचना पर तस्करों घेराबंदी की गई जिन्हें बीजपूर बैढ़न रोड पर वाहन का पीछा करते हुए एनडीपीएस कि धारा 8/20 बी 29 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित कुमार पटेल, अप्पू पटेल लालपूर अमरपाटन सतना व नृपेंद्र सिंह बबलू खैरा चोरहटा रीवा को गिरफ़्तार किया है।
एएसपी अनिल सोनकर के मार्गदर्शन व सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख में बीजपूर रोड पर पहुची पुलिस टीम आयसर ट्रक नं एमएच 04सीजी 0081 घेराबंदी कर जप्त करते हुए 24 बोरा गांजा बरामद किया।
इस कार्रवाई में उदय करिहार, एएसआई पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, प्र.आ. पंकज सिंह, अरुण पटेल, जितेंद्र सेंगर, अभिन्यू उपाध्याय, नामदेव, महेंद्र सिंह शामिल रहे।