ब्यूरो रीपोर्ट पलामू
सुठा विद्यालय के अध्यापक ओम प्रकाश गिरी के सेवानिवृति के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं lऋषिकांत तिवारी
आज इस कार्यक्रम में मुझे बहुत ही दुख लगा कि आज 20 वर्षों तक शिक्षा का अलग जगाने के बाद भी रिटायर होने के बाद सहायक अध्यापक उदास होकर के घर लौट रहे हैं l
मैं इस सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि यह कैसा न्याय है एक शिक्षक को होमगार्ड से भी काम मानदेय दिया जा रहा है और हम सहायक अध्यापक से वह सब कार्य लिया जाता है जो की सरकारी शिक्षक से भी कार्य लिया जाता है तो आज इतना बड़ा अन्य हम लोग के साथ क्यों किया जा रहा है l
मैं सरकार से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द हम लोग का जो अधिकार है वह लागू किया जाए और सिर्फ पेपर में नहीं धरातल पर लागू किया जाए l
इस अवसर पर झारखंड टेट पास संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश उपाध्याय , आकलन सफल संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत तिवारी विद्यालय के अध्यक्ष पिंटू , झारखंड सरकार में जैक के पूर्व सचिव यमुना गिरी , मुखिया रबिना बीबी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्याप