8 मार्च धौलपुर
आज राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के जन्मदिन के अवसर पर
धौलपुर शहर में शुभकामनाओं के साथ ही कार्यक्रम आयोजित करने वाले कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नागरिकों की दिखाई दे रही भीड
पैलेस पर लग रहा है बधाई देने वालों का तांता..
वसुंधरा राजे के समर्थकों ने कई जगह मंदिरों में कराई पूजा अर्चना,
भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से वसुंधरा राजे सिंधिया का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
इसी के साथ ही वसुंधरा राजे सिंधिया के समर्थकों द्वारा अस्पताल में फल वितरित किए गए
धौलपुर शहर के हर चौराहे पर कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए है होर्डिग बैनर …!!
धौलपुर से रनिश तिवारी