बहुचराजी में ए.सी.बी की कार्रवाई

बहुचराजी में ए.सी.बी की

कार्रवाई:मामलतदार कार्यालय में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया सर्किल ऑफिसर, मांगे ₹50000 और ले लिए ₹7500

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मेहसाणा जिले के बहुचराजी में सफलतापूर्वक कार्रवाई की है। बहुचराजी मामलतदार कार्यालय में कार्यरत सर्कल अधिकारी भूपेन्द्र परमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है.

सर्किल ऑफिसर भूपेन्द्र परमार ने नोट स्वीकृत करने के लिए आवेदक से 50 हजार रुपये की मांग की.

इस मांग के बाद याचिकाकर्ता ने एसीबी का दरवाजा खटखटाया. शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया था.
सर्कल ऑफिसर परमार को 7,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया.

मेहसाणा एसीबी ने सर्कल अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की है. एसीबी ऐसी गतिविधियों के खिलाफ लगातार काम कर भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। दिनेश बि जखेसरा, बेचराजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!