भागवत कथा का हुआ शुभारंभः बैंडबाजों के साथ निकली कलश यात्रा, कथाव्यास बोले-भागवत में छिपा है जीवन जीने का सार
बसेड़ी कस्बे में बयाना मॉड स्थित श्री राम गार्डन में गुरुवार से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ है। कथा के शुभारंभ पर सुबह बैंडबाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। यह भव्य कलश यात्रा बसेड़ी कस्बे के प्राचीन हनुमान मंदिर पुरानी तहसील के पास से शुरू होकर मुख्य बाजार, हवेली थोक तिराहा, पीएनबी बैंक, पीपल मंडी, भारद्वाज मार्केट, गोल तिराहा, बयाना मोड़ होते हुए कथा स्थल श्री राम गार्डन पहुंची। कलश यात्रा का कस्बे में कई स्थानों पर अभिनंदन किया गया। कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखे मंगल गीत गाते हुए चल रही थी।
कथा व्यास गोपालाचार्य चिंतामणि शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा में जीवन जीने की कला का सार छिपा हुआ है। भागवत के संदेशों को जीवन में उतारने से सफलता निश्चित मिलती है।
इस दौरान परीक्षित स्वर्गीय रामश्री देवी एवं वासुदेव प्रसाद भार्गव, संयोजक ब्रजकिशोर भार्गव, प्राचीन हनुमान मंदिर महंत राजेंद्र पाराशर सहित बड़ी संख्या में भागवत प्रेमी मौजूद रहे।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार