चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में बढ़ी दहशत
कोरबा//कोरबा जिले से लगे पड़ोसी धरमजयगढ़ वनमंडल से पुनः एक लोनर हाथी कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में पहुंच गया है। अर्ध रात्रि अचानक आ पहुंचे लोनर हाथी को सुबह कुदमुरा सर्किल के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर वन अमला सतर्क हो गया है। उन्होंने ग्राम कुदमुरा व आसपास के ग्रामो में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को जंगल न जाने की चेतावनी दी हैं।
लोनर हाथी ने तत्काल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है फिर भी इसके उत्पात की संभावना को देखते हुए वन अमला सतर्कता बरत रहा है। लोनर हाथी की निगरानी की जा रही है। उसकी हर गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे के जरिए नजर रखी जा रही है। उधर कटघोरा वनमंडल में 62 हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। यहां के केंदई रेंज के कापानवापारा, कोरबी व लालपुर क्षेत्र में 30 हाथी विचरण कर रहे हैं जबकि 32 हाथी एतमानगर के मड़ई सर्किल व जटगा वन परिक्षेत्र में दो अलग-अलग झुंडों में घूम रहे हैं। कोरबी सर्किल में घूम रहे हाथियों के दल में से एक दंतैल हाथी झुंड से अलग होकर बस्ती में प्रवेश कर गया तथा एक ग्रामीण के बाड़ी में घुसकर वहां लगे सब्जी के पौधों को नुकसान पहुंचा रहा था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर तत्काल वहां पहुंचे और बाड़ी में उत्पात मचा रहे दंतैल को खदेडने की कार्यवाही की। ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल जंगल की ओर जाने को मजबूर हो गए और यहां बड़ा नुकसान होने से बच गया।चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में बढ़ी दहशत
कोरबा//कोरबा जिले से लगे पड़ोसी धरमजयगढ़ वनमंडल से पुनः एक लोनर हाथी कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में पहुंच गया है। अर्ध रात्रि अचानक आ पहुंचे लोनर हाथी को सुबह कुदमुरा सर्किल के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर वन अमला सतर्क हो गया है। उन्होंने ग्राम कुदमुरा व आसपास के ग्रामो में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को जंगल न जाने की चेतावनी दी हैं।
लोनर हाथी ने तत्काल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है फिर भी इसके उत्पात की संभावना को देखते हुए वन अमला सतर्कता बरत रहा है। लोनर हाथी की निगरानी की जा रही है। उसकी हर गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे के जरिए नजर रखी जा रही है। उधर कटघोरा वनमंडल में 62 हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। यहां के केंदई रेंज के कापानवापारा, कोरबी व लालपुर क्षेत्र में 30 हाथी विचरण कर रहे हैं जबकि 32 हाथी एतमानगर के मड़ई सर्किल व जटगा वन परिक्षेत्र में दो अलग-अलग झुंडों में घूम रहे हैं। कोरबी सर्किल में घूम रहे हाथियों के दल में से एक दंतैल हाथी झुंड से अलग होकर बस्ती में प्रवेश कर गया तथा एक ग्रामीण के बाड़ी में घुसकर वहां लगे सब्जी के पौधों को नुकसान पहुंचा रहा था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर तत्काल वहां पहुंचे और बाड़ी में उत्पात मचा रहे दंतैल को खदेडने की कार्यवाही की। ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल जंगल की ओर जाने को मजबूर हो गए और यहां बड़ा नुकसान होने से बच गया।