राणा सांगा की विजय रणभूमि में राज्यसभा सांसद का फूंका पुतला

राणा सांगा की विजय रणभूमि में राज्यसभा सांसद का फूंका पुतला

 

राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा मेवाड़ के प्रतापी शासक राणा सांगा के बारे में दिए गए विवादास्पद और शर्मनाक बयान के विरोध में बसेड़ी के आक्रोशित युवाओं द्वारा रामजीलाल सुमन और अखिलेश यादव का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया गया। रघुराज सिंह हरजूपुरा ने बताया राणा सांगा का इतिहास हम सब के लिए प्रेरणादायक और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत कर देने वाले रहे है। रामजीलाल सुमन ने जो ओछी मानसिकता से टिप्पणी की है उसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। वरना राजपूत समाज सड़कों पर उतर कर विरोध करेगा। पूर्व सरपंच ओमवीर सिंह परमार ने राणा सांगा के वीर प्रतापी शासक के बारे में जानकारी देते हुए रामजीलाल सुमन के प्रति गुस्सा जाहिर किया। साथ में प्रशांत परमार,अंकेश सिंह,मनोज राजावत,प्रमोद सिंह, अभिषेक सिंह शेखावत, अमित सिंह परमार,अमन सिंह, मन्ना सिंह,राज परमार, अन्नू सिंह धौर्र, रॉबिन सिंह, प्रशांत जादौन, गिर्राज सिंह पिपरौन, संदीप सिंह, दीपक सिंह आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।
बसेड़ी संवाददाता माधोसिंह परमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!