राजाखेड़ा पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंचो की बैठक बुलाई

,राजाखेड़ा पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंचो की बैठक बुलाई, बैठक में महिला पंचायत समिति सदस्य एवं महिला सरपंच रही अनुपस्थित,, राजाखेड़ा पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति प्रधान चारू तौमर विकास अधिकारी नबल सिंह जादौन ने आगामी कार्यो के लिए साधारण सभा की बैठक बुलाई, जिसमें सभी प्रतिनिधियों से बातचीत कर आगामी कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में महिला पंचायत समिति सदस्य एवं महिला सरपंच अनुपस्थित दिखाई दी। ज्यादातर जनप्रतिनिधि ही उपस्थित रहे उनसे ही पूछा गया कि आप सभी के क्षेत्र में क्या क्या परेशानी हैं ।

 

पीडब्ल्यूडी विभाग से जेईएन उपस्थित रहे और जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जहां भी कच्चे रास्ते हैं जिसकी दूरी 1 किलोमीटर 2 किलोमीटर है उन सभी को हमें दिखाएं हम उन्हें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से प्रपोजल बनाकर आगे भेजेंगे पीएचइडी से राम अवतार सिंह उपस्थित रहे जिन्हें पानी की समस्या के बारे में अवगत कराया गया। बिजली विभाग से जेईएन विशाल जायसवाल उपस्थित रहे बिजली की कटौती के बारे में अवगत कराया और जायसवाल ने मीटिंग में जवाब दिया कि ज्यादातर उपभोक्ताओं पर बिजली का बिल बकाया है विकास अधिकारी नवल सिंह जादौन ने कहा की हम को 250 की आबादी जहां भी हो वहां कच्चा रास्ता हो उन सभी गांव को ढाढ़ियों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ना है ज्यादातर सभी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को लाभ मिलना जरूरी है इस आधार पर हम सभी को मिलकर सभी कर्मचारियों को भी कार्य करने में सहानुभूति दिखानी होगी। पंचायत समिति प्रधान जनप्रतिनिधि राजकुमार तोमर ने बिजली से संबंधित उच्च अधिकारी की उपस्थिति के बिना नाराजगी जताई हालांकि में बिजली विभाग से विशाल जायसवाल उपस्थित रहे उन्होंने हर प्रकार से सटीक जवाब दिया। बैठक में उपस्थित विकास अधिकारी नवल सिंह जादौन, पंचायत समिति प्रधान चारु तोमर ,पंचायत समिति प्रधान जनप्रतिनिधि राजकुमार तोमर, रामदीन ,पंचायत समिति सदस्य जनप्रतिनिधि प्रद्युमन सिंह, डब्बो सिंह बाजना, विभागीय कर्मचारी अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं सरपंच एवं सरपंच जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे पंचायत समिति सदस्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!