समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन का महाराणा सांगा के प्रति दिया गया बयान घटिया, घृणित और अमर्यादित:— मदन राठौड़

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन का महाराणा सांगा के प्रति दिया गया बयान घटिया, घृणित और अमर्यादित:— मदन राठौड़
………………………….

समाजवादी पार्टी ही नहीं, कांग्रेस और इसके सहयोगी इंडी गठबंधन देश व समाज को तोड़ने का रच रहे है षडयंत्र:— मदन राठौड़
………………………….

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के महाराणा सांगा को ले​कर दिए गए बयान को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया निदंनीय
………………………………..

 

 

जयपुर, 24 मार्च 2025। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नई दिल्ली में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा के खिलाफ दिए बयान को घटिया, घृणित और अमर्यादित बताया। राठौड़ ने कहा कि सुमन के बयान की जितनी निंदा की जाए, उतना ही कम है। सुमन ने ना तो इतिहास का अध्ययन किया है और ना ही उन्हें इतिहास की जानकारी है। सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण को बढ़ानेवाली नीति और वोट बैंक की राजनीति के चलते राणा सांगा के खिलाफ इस तरह की ओछी बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुमन को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि समाज को तोड़ने, बांटने और आपस में लड़वाने का काम समाजवादी पार्टी के नेता ने किया है। यह अत्यंत निदंनीय है। तुष्टिकरण की पराकाष्ठा हो गई कि जिस महाराणा सांगा ने हिन्दू समाज और हिन्दूस्तान के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया, अपने शरीर पर 80 से अधिक घाव हो जाने के बावजूद लड़ा और साहस का परिचय दिया, उस महापुरूष के खिलाफ एक सांसद वोट बैंक के खातिर इस तरह के घटिया शब्दों का इस्तेमाल करता है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के चलते कुछ सांसद हमारे देश पर आक्रमण करने वालें और देश को लूट कर ले जाने वालों की प्रशंसा कर रहे है और जो इस देश के रक्षक थे, इस देश की सीमा, इस देश के समाज और इस देश की मान—मर्यादा की रक्षा के लिए अपने प्राणों तक की परवाह नहीं की, उनका अपमान कर रहे है। यह अपमान कोई भी राष्ट्र भक्त सहन नहीं करेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही नहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इंडी गठबंधन देश और समाज को तोड़ने का षडयंत्र रच रहे है। हिन्दू—मुस्लिमों को बांटने, लड़ाने और मुस्लिमों को बहुसंख्यक समाज से डराकर राजनीति कर रहे है। यह सही नहीं है। कांग्रेस शासित प्रदेश कर्नाटक में इनका असली चेहरा देशवासियों के सामने आ गया। कांग्रेस के उप मुख्यमंत्री सदन में मुस्लिमों को ठेकों में भी 4 प्रतिशत आरक्षण देने, जरूरत पड़ने पर संविधान को बदलने तक का प्रस्ताव लेकर आ रहे है। इतना ही नहीं, देश के सामने संविधान के रक्षक बनने का ढोंग करते है और सदन के अंदर संविधान बदलने का प्रस्ताव ला रहे है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की कुनीतियों के चलते वहां प्रतिव्यक्ति कर्जा 1 लाख तक पहुंच गया। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार वक्फ की संपत्तियों की मरम्मत के लिए 150 करोड़, अल्प संख्यक कॉलोनी व बस्तियों के विकास के लिए 1 हजार करोड़ रूपए देने की घोषणा कर रही है, जबकि अन्य समाज के लिए ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस और इसके सहयोगी दल समाज को तोड़ने के लिए भ्रम फैला रहे है, ​षडयंत्र रच रहे है कि भाजपा वाले खा जाएंगे, भाजपा आ जाएगी तो आपको समाप्त कर देंगे, इस तरह डराकर वोट बैंक को कैप्चर किया जा रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि भाजपा सर्व समाज को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। सभी वर्ग, समाज और समुदाय के कल्याण तथा उत्थान के लिए भाजपा योजनाएं बना रही है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी कहा था कि हमें किसी की पूजा पद्धति से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन आप में राष्ट्र चरित्र, राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण होना चाहिए।

 

जयपुर ब्यूरो चीफ राजीव सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!