13 करोड़ का भ्रष्टाचार विधायक महेंद्रसिंह चौहान ने कलेक्टर को लिखा पत्र
भीमपुर(मोहम्मद इदरीश विराणी):-बैतूल जिले की भैंसदेही विधानसभा के भीमपुर जनपद में हुए स्वच्छ भारत मिशन घोटाले को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान एक्शन मोड में दिख रहे है। उन्होंने इस गंभीर विषय को लेकर बैतूल कलेक्टर से पत्राचार कर संबंधित विषय में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने सम्बन्धी स्पष्ट निर्देश दिए है।वही SBM घोटाले में अब तक चिचोली जनपद के कम्प्यूटर ऑपरेटर सुकेश कहार तथा भीमपुर जनपद के कम्प्यूटर ऑपरेटर सुमित सोनी की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है आगे जितने भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
विधायक चौहान ने कलेक्टर को लिखा पत्र:-
13 करोड़ के इस घोटाले के बाद भैंसदेही विधायक महेन्द्रसिंह चौहान ने तीखे तेवर अपनाए हैं।उन्होंने इसकी जांच को लेकर पत्राचार भी शुरू कर दिए है।भैंसदेही विधायक महेंद्रसिंह चौहान ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है उनकी विधानसभा के भैंसदेही-भीमपुर-आठनेर विकासखंड में स्वच्छ भारत मिशन घोटाले में जांच करते हुए दोषियो के फिलाफ़ कारवाई को लेकर तीखा रवैया अपना लिया है।