वक्फ संशोधन बिल पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ मनाई खुशी

वक्फ संशोधन बिल पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ मनाई खुशी
*********
इस बिल के पारित होने से कुछ लोगों को आपत्ति हो सकती है, लेकिन अधिकांश मुस्लिम समाज के लोग इस फैसले से हैं खुश : हमीद खान मेवाती
*********
वक्फ संशोधन बिल पारित होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर का भी जताया आभार।
*********

 

जयपुर। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा मुख्यालय जयपुर पर पटाखे फोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।

मेवाती ने कहा कि इस बिल के पारित होने से कुछ लोगों को आपत्ति हो सकती है, लेकिन मुस्लिम समाज के अधिकांश लोग इस फैसले से खुश हैं।

हमीद मेवाती ने कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों से जुड़ी अनियमितताओं और मनमानी पर रोक लगाएगा एवं वक्फ संशोधन बिल से वक्फ भूमि के दुरुपयोग और अवैध कब्जे को रोकने में मदद मिलेगी, जिससे वक्फ बोर्डों के राजस्व में वृद्धि होगी। इससे मुस्लिम समाज के कल्याणकारी कार्यक्रमों का विस्तार करने में मदद मिलेगी तथा नियमित लेखा परीक्षा और निरीक्षण से वित्तीय अनुशासन को बढ़ावा मिलेगा और वक्फ प्रबंधन में जनता का विश्वास मजबूत होगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, आवास और आजीविका सहायता के लिए धन आवंटित किया जाएगा, जिससे आर्थिक रूप से मुस्लिम समाज के कमजोर वर्गों को सीधा लाभ होगा।

उन्होंने इसे मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर का भी आभार जताया, यह कहते हुए कि पिछली सरकारों के दौरान वक्फ बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार को अब खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, प्रदेश कार्यालय मंत्री मुकेश पारीक, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ,प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत, मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फिरोज खान, एम सादिक खान, प्रदेश महामंत्री डॉ रमजान चोपदार, मोर्चा प्रदेश मंत्री एडवोकेट मुराद अली शेख, मोर्चा कोषाध्यक्ष जावेद कागजी, मोर्चे कार्यालय मंत्री उस्मान चौहान,मोर्चे प्रदेश आई-टी सेल प्रभारी इरशाद हसनपुरा, जयपुर शहर महामंत्री मोहम्मद परवेज खान, मजीद पठान, शाहनवाज अंसारी, जावेद खान सहित प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जयपुर ब्यूरो चीफ राजीव सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!