कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, बैंडबाजों के साथ निकाली भव्य कलश यात्रा का बाजार में जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
बसेड़ी श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ किया गया।
कलश यात्रा में सबसे आगे परीक्षित श्रीमति सरोज देवी पत्नी ओंकारदास महाराज सिर पर भागवत पुराण रखकर चल रहे थे, पीछे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रहीं थीं। बच्चे ध्वज पताकाएं फहराते हुए बैंड बाजों पर बज रहे संगीत पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा का पुराना थाना हनुमानजी के मंदिर से हुआ शुभारंभ मेन बाजार में कलश यात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत के साथ राघव पैलेश पहुची
कथाव्यास पूज्य परम् आचार्य केशव देव शास्त्री ने पहले दिन की कथा में श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि श्रीमद़् भागवत कथा सिर्फ एक कथा नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का सार है।श्रीमद्भागवत कथा जीवन को शुद्ध करने और धर्म, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के माध्यम से आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का माध्यम है एवं यह कथा हमें भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य चरित्रों के माध्यम से अपने जीवन को पवित्र करने और मानवता के प्रति समर्पण का संदेश देती है़।
इस अवसर पर आयोजक पंकज शर्मा अवदेश शर्मा पत्रकार लवकुश शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार