राजाखेड़ा के गांधी चबूतरा स्थित दुर्गा माता मंदिर पर दशमी के पावन अवसर पर भंडारे का भव्य आयोजन

राजाखेड़ा।गांधी चबूतरा स्थित दुर्गा माता मंदिर पर चल रहे नवरात्रि अनुष्ठान के समापन अवसर पर दशमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।मां दुर्गा के पाठ की पूर्णाहुति के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए यह भंडारा दोपहर लगभग 12 बजे प्रारंभ हुआ और शाम तक अनवरत रूप से चलता रहा।सैकड़ों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया।भंडारे में भक्ति भाव से सेवा देने वाले युवाओं व आयोजकों ने विशेष भूमिका निभाई।इस आयोजन को सफल बनाने में सीताराम गोस्वामी, संतोष गुप्ता लाइट वाले,रजत गुप्ता,सत्यम गुप्ता,पिंकल झा, पंकज जैन,मनीष सविता,शालू गुप्ता,बंटी रावत,ललित शर्मा, कुश राठौर,गोपाल रावत और शिवम सोनी का विशेष योगदान रहा।यह आयोजन सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा।जिसको श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव का अनोखा आयोजन बताकर सराहा।
संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा