ओडिशा में पहली बार लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

ओडिशा में पहली बार लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

(ओडिशा- संवादाता)

ओडिशा में पहली बार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत होते ही राज्यभर में खासकर महिलाओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखा गया। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 1405 सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर एक बजे से ही महिलाएं इन केंद्रों पर पहुंचने लगी थीं।राजधानी में कालबैसाखी के कारण मौसम सुहावना रहा, जिससे महिलाओं को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में सहूलियत हुई। समय से पहले ही हर केंद्र पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

यह योजना राज्य सरकार की ओर से चुनाव के समय किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में एक और अहम कदम माना जा रहा है। इससे पहले ‘सुभद्रा योजना’ के तहत राज्य की एक करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में दो किस्तों के माध्यम से आर्थिक सहायता जमा करवाई गई थी। अब आयुष्मान भारत योजना लागू कर महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को और मज़बूती दी जा रही है।

इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है। राशन कार्ड पर आधारित परिवारों को योजना में शामिल किया जाएगा। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘आयुष्मान वयो वंदन योजना’ शुरू की गई है। इसके तहत उन्हें परिवार के लिए पांच लाख रुपये तक की और वरिष्ठ महिलाओं को अतिरिक्त पांच लाख रुपये की वार्षिक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।आशा कार्यकर्ता और सीएससी प्रतिनिधि घर-घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी देंगे और उन्हें वयो वंदन कार्ड के लिए पंजीकृत करेंगे। यह प्रक्रिया मोबाइल एप के माध्यम से भी की जा सकती है।

आयुष्मान भारत और वयो वंदना कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को देशभर के 29 हजार से अधिक अनुबंधित अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इन अस्पतालों की सूची सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कटक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पीडियाट्रिक इंस्टिट्यूट के नए भवन का उद्घाटन किया और भुवनेश्वर स्थित सिपेट एवं एम्स का दौरा भी किया। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के बीच समझौता भी किया गया।

ब आगामी 12 अप्रैल को पुरी में सांसदों एवं विधायकों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा करेंगे।ओडिशा में इस योजना के आगमन से स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई क्रांति की उम्मीद की जा रही है और खासकर महिलाओं को इससे बड़ा लाभ मिलने वाला है।वही बड़बिल सहर के रुंगटा टाऊन हॉल में कार्यक्रमों का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता समेत चंपुआ उप जिलाधिकारी उमाकांत परीडा, पद्मश्री तुलसी मुंडा,बड़बिल स्वस्थ केंद्र अधिकारी डॉक्टर सौभाग्य रश्मि रंजन शामल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस मौके पर समाजसेवी पद्मश्री तुलसी मुंडा, आदिवासी विकास समिति की प्रमुख संचालिका दमयंती सामल, बड़बिल सांसद प्रतिनिधि नीलमणि महांता,ओडिशा ओबीसी मोर्चा राज्य संयोजक चंद्रगुप्त प्रसाद, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप मिश्रा एवं देव प्रसाद मिश्रा ने अपने हाथों से हितधारकों को कार्ड प्रदान किए।यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम बना, बल्कि समाज के वंचित वर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।

रिपोर्ट:ओडिशा- R9 भारत ब्यूरो चीफ सज्जाद आलम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!